HomeBiologyपादप आकारिकी से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) - SET 01 पादप आकारिकी से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) - SET 01 MauryaVanshi 0 1➤ मुलांकुर (Radicle) के अतिरिक्त पौधे के किसी भी भाग में विकसित होने वाली जड़ें कहलाती है - 1 point तन्तुमय मूल अपस्थानिक मूल अवस्तम्भ मूल मूसला जड़ें 2➤ मुलांकुर (Radicle) से विकसित होने वाली जड़ें कहलाती है - 1 point तन्तुमय मूल मुसला जड़ें श्वसन मूल अपस्थानिक मूल 3➤ श्वसन मूल मिलती है - 1 point पान में चेस्टनट में जुसिया में मक्का में 4➤ डहेलिया की जड़ें होती है - 1 point कन्दिल तथा पुलकित कुम्भीरूप स्वांगीकारी रेशेदार12345AD12345 5➤ न्यूमेटाफ़ोर्स (श्वसन मूल) प्राय: मिलती है - 1 point शुष्कोदभिदों में उपरिरोहियों में मैन्ग्रोव पादपों में जलोदभिदों 6➤ उपरिरोही मूल मिलती है - 1 point टिनोस्पोरा में अमरबेल में आर्किड्स में भारतीय रबड़ में 7➤ आर्किडस में विलामेन जड़ें होती है - 1 point सहारा देने के लिए कार्बोहाइड्रेट स्वांगीकरण के लिए नमी अवशोषित करने के लिए गैसों के विनियम के लिए 8➤ निम्नलिखित में कौन- सा एक जड़ नहीं है ? 1 point आलू गाजर शकरकंद मूली12345AD12345 9➤ अवस्तम्भ मूल (Still root) पायी जाती है - 1 point चावल में गन्ने में मूंगफली में चने में 10➤ स्तम्भ मूल (Prop root) होती है - 1 point मुसला जड़ें पुलकित जड़ें शाखान्वित जड़ें अपस्थानिक जड़ें 11➤ जड़ें विकसित होती है - 1 point प्रांकुर से मुलांकुर से तने से पत्ती से 12➤ गाजर है एक - 1 point जड़ तना पुष्प पुष्पक्रम12345AD12345 13➤ जड़ के किस भाग में सर्वाधिक वृद्धि होती है ? 1 point मूल शीर्ष के ठीक पीछे मूल शीर्ष में प्रकाश में अन्धकार में 14➤ बरगद के पेड़ के तने से लटकने वाली मोटी जड़ें कहलाती हैं? 1 point वलयाकार मूल वायवीय मूल स्तम्भ मूल आरोही मूल 15➤ निम्न जोड़ों में से कौन-सा गलत है ? 1 point शंक्वाकार जड़ - प्याज तर्करूपी जड़ - मूली कुम्भीरूप जड़ -शलजम श्वसन मूल - मैंग्रूव पौधे 16➤ श्वसन मूल (Pneumatophores) पायी जाती है - 1 point हाइड्रिला में राइजोफोरा में सिंघाड़ा में एस्टरकेनथा में!2345AD12345 17➤ पान की लता में बनने वाली जड़ कौन-सी होती है ? 1 point अवस्तंभ जड़ अनुलग्न जड़ आरोही जड़ छायादार जड़ 18➤ आलू का खाने योग्य भाग होता है - 1 point जड़ कलिका फल तना 19➤ पर्णकाय सतम्भ (Phylloclate) एक रूपांतरण है - 1 point जड़ का तना का पत्ती का इनमे से किसी का नहीं 20➤ नागफनी के प्रकाश संश्लेषी कार्य होता है - 1 point घनकन्द द्वारा पर्णकाय सतम्भ द्वारा पर्नायित वृंत द्वारा शल्ककन्द द्वारा12345AD12345 SubmitYou Got Newer Older