HomeHistoryउत्तर भारत राजपूत काल से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) - SET 01 उत्तर भारत राजपूत काल से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) - SET 01 MauryaVanshi 0 1➤ पूर्व मध्यकालीन भारतीय इतिहास में 750 ई० से 1200 ई० तक का समय मुख्यतः माना जाता है (उत्तर भारत के संदर्भ में 1 point संक्रमण काल राजपूत काल भारत पर तुर्क आक्रमण का काल उपर्युक्त में सभी 2➤ 712 ई० में सिंध पर अरबों के आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था ? 1 point दाहिरयाह दाहिर चच राय सहसी 3➤ सर्वप्रथम भारत में 'जजिया कर लगाने का श्रेय सिंध के विजेता मुहम्मद बिन कासिम को दिया जाता है। उसने किस वर्ग को इस कार से पूर्णतः मुक्त रखा ? 1 point मुसलमानों को बौद्धों को ब्राह्मणों को निम्न जाति के लोगों को 4➤ किस ग्रंथ के उल्लेख के आधार पर यह माना जाता है कि मलेच्छों के अत्याचार से त्रस्त होकर महर्षि वशिष्ठ ने अत्याचारियों के विनाश हेतु आबू पर्वत पर एक यज्ञ किया एवं यज्ञ के अग्निकुंड से 4 राजपूत कुलों-परमार, चौलुक्य / सोलंकी, प्रतिहार एवं चौहान का जन्म हुआ ? 1 point मनुस्मृति रामायण पृथ्वीराज रासो राजतरंगिनी12345AD12345 5➤ 'ढिल्लिका' (दिल्ली) नगर की स्थापना की थी 1 point चौहानों ने तोमरों ने परमारों ने प्रतिहारों ने 6➤ उस शासक का नाम क्या है जिसने विजय स्तम्भ (Tower of Victory) का निर्माण कराया था? 1 point राणा कुम्भा राणा सांगा राणा रतन सिंह राणा हमीर 7➤ पृथ्वीराज रासो' निम्नलिखित में किसने लिखा था? 1 point भवभूति जयदेव चंदबरदाई बाणभट्ट 8➤ निम्नलिखित में से भारत पर पहली बार आक्रमण करने वाला कौन था ? 1 point अफगान मंगोल अरब तुर्क12345AD12345 9➤ पूर्व मध्यकालीन भारत के शासक राजवंशो के साथ उनकी राजधानियो का मेल बैठाएं सूची-I सूची-II A. प्रतिहार/परिहार 1. कन्नौज B. चन्देल 2. खजुराहो C. परमार / पवार 3. धार D. चौलुक्य/सोलंकी 4. आन्हिलवाडा 1 point A → 1, B → 3, C → 4, D → 2 A → 2, B → 4, C → 4, D → 3 A → 1, B → 2, C → 3, D → 4 A → 4, B →3 , C → 2, D → 1 10➤ वर्ष 1100 ई० में निर्मित मंदिर जो भुवनेश्वर के अन्य मंदिरों पर प्रधानता रखता है, कौन-सा है ? 1 point राजा रानी मंदिर कन्दरिया महादेव त्रिभुवनेश्वर लिंगराज मुक्तेश्वर 11➤ दिलवाड़ा मंदिर कहाँ पर स्थित है? 1 point श्रवणबेलगोला पारसनाथ पर्वत इंदौर आबू पर्वत 12➤ खजुराहो स्थित मंदिरों का निर्माण किसने किया था ? 1 point होल्कर सिंधिया बुंदेला राजपूत चंदेल राजपूत12345AD12345 13➤ ब्लैक पगोडा है 1 point मिस्र में श्रीलंका में कोणार्क में मदुरै में 14➤ विजय स्तंभ कहाँ स्थित है? 1 point देहली झाँसी चित्तौड़गढ़ सीकरी 15➤ लिंगराज मंदिर की नींव डाली थी 1 point ययाति केसरी ने लालातेन्दु केसरी ने नरसिंहदेव ने प्रताप रुद्रदेव ने 16➤ सोमनाथ के मंदिर पर 1025 ई० में महमूद गजनवी के आक्रमण के समय गुजरात का शासक कौन था ? 1 point भीमदेव I भीमदेव ॥ मूलराज I इनमें से कोई नहीं!2345AD12345 17➤ हिन्दू विधि पर एक पुस्तक 'मिताक्षरा' किसने लिखी ? 1 point नयचन्द्र अमोघवर्ष विज्ञानेश्वर कंबन 18➤ सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए : सूची-I (राजवंश) सूची-II (राजधानी) A. चौहान/चाहमान 1. अजमेर B. गढ़वाल/राठौर 2. कनौज C. गुहिलौत/सिसोदिया 3. चितौड़ D. कलचुरि/हैहय 4. त्रिपुरी 1 point A → 1, B → 2, C → 3, D → 4 A → 2, B → 1, C → 3, D → 4 A → 2, B → 1, C → 4, D → 3 A → 4, B → 3, C → 2, D → 1 19➤ राजस्थान के इतिहास का प्रणेता किसे कहा जाता है ? 1 point कर्नल टाड जदुनाथ सरकार कनिंघम विलियम जोन्स 20➤ सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए : सूची-I (राजवंश) सूची-II (राज्य क्षेत्र) A. चौहान 1. दिल्ली अजमेर B. प्रतिहार 2. कन्नौज C. परमार 3. मालवा D. चौलुक्य/सोलंकी 4. काठियावाड़ 1 point A → 1, B → 2, C → 3, D → 4 A → 4, B → 3, C → 2, D → 1 A → 2, B → 1, C → 3, D → 4 A → 1, B → 2, C → 4, D → 312345AD12345 SubmitYou Got Newer Older