HomePolityभारत के उपराष्ट्रपति - Vice President of India भारत के उपराष्ट्रपति - Vice President of India MauryaVanshi 0 1➤ भारत के उपराष्ट्रपति की स्थिति की तुलना किस देश के उपराष्ट्रपति से की जा सकती है ? 1 point संयुक्त राज्य अमेरिका फ्रांस दक्षिण अफ्रीका मिस्त्र 2➤ भारत में उपराष्ट्रपति का पद - 1 point संविधान में प्रारम्भ से ही है एक संवैधानिक संशोधन द्वारा सृजित किया गया है एक संसदीय अधिनियम द्वारा सृजित किया गया है राष्ट्रपति अपने सहायक के रूप में उसकी नियुक्ति करता है 3➤ उपराष्ट्रपति के सम्बन्ध में निम्न में से कौन - सा कथन सही है ? 1 point वह लोकसभा का पदेन अध्यक्ष होता है वह राज्यसभा का पदेन सदस्य अध्यक्ष होता है वह लोकसभा की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष होता है वह भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी का पदेन अध्यक्ष होता है 4➤ उपराष्ट्रपति पद की अहर्ता के सम्बन्ध में क्या सही नहीं है ? 1 point वह भारत का नागरिक हो वह कम-से-कम 35 वर्ष की आयु का हो राज्यसभा का सदस्य हो उपर्युक्त में से कोई नहीं12345AD12345 5➤ उपराष्ट्रपति - 1 point लोकसभा का सदस्य होता है राज्यसभा का सदस्य होता है किसी भी सदन का सदस्य होता है सांसद (संसद सदस्य) नहीं होता है 6➤ राज्यसभा की बैठकों का सभापतित्व कौन करता है ? 1 point राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति प्रधानमंत्री स्पीकर 7➤ उपराष्ट्रपति का चुनाव करने वाली निर्वाचन संस्था के सदस्य कौन होते हैं ? 1 point लोकसभा और राज्यसभा दोनों के निर्वाचित सदस्य संसद के दोनों सदनों के सदस्य राज्यसभा के सभी निर्वाचित सदस्य राज्यसभा के सभी सदस्य 8➤ उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन हेतु उम्मीदवार की अधिकतम आयु कितनी होती है ? 1 point 65 वर्ष 70 वर्ष 75 वर्ष कोई सीमा नहीं12345AD12345 9➤ उपराष्ट्रपति का निर्वाचन कैसे होता है ? 1 point प्रत्यक्ष रूप से अप्रय्क्ष रूप से उपर्युक्त दोनों प्रकार से मनोनयन द्वारा 10➤ उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन हेतु कौन - सी पद्धति अपनाई जाती है ? 1 point सूची पद्धति संचयी मत पद्धति सापेक्ष बहुमत पद्धति समानुपातिक प्रतिनिधित्व एवं एकल संक्रमणीय पद्धति 11➤ उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन को निर्वाचक मंडल के कम-से-कम कितने सदस्यों के द्वारा प्रस्तावित करना आवश्यक है ? 1 point 5 10 15 20 12➤ उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन की निर्वाचक मंडल के कम-से-कम कितने सदस्यों का अनुमोदन प्राप्त होना आवश्यक है ? 1 point 5 10 15 2012345AD12345 13➤ नामांकन के समय उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को जमानत के तौर पर कितना रुपया जमा करना पड़ता है ? 1 point 10,000 रु. 15,000 रु. 18,000 रु. 20,000 रु. 14➤ संविधान में उपराष्ट्रपति के पुनर्निर्वाचन के संबंध में क्या प्रावधान है ? 1 point कुछ भी नहीं एक से अधिक बार प्रतिबन्ध अधिकतम दो बार के लिए पुनर्निर्वाचन अधिकतम तीन बार के लिए पुनर्निर्वाचन 15➤ भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित विवाद को कौन तय करते है/करता है ? 1 point राष्ट्रपति निर्वाचन आयोग सर्वोच्च न्यायालय राज्यसभा अध्यक्ष 16➤ उपराष्ट्रपति के चुनाव में कौन - कौन मतदान करता है ? 1 point लोकसभा के सदस्य राज्यसभा के सदस्य लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्य लोकसभा, राज्यसभा एवं राज्य विधानसभा के सदस्य!2345AD12345 17➤ भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन होता है - 1 point संसद के दोनों सदनों द्वारा संसद के दोनों सदनों तथा विधानसभाओं द्वारा भारत के राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा के सदस्यों द्वारा 18➤ उपराष्ट्रपति को कौन चुनता है ? 1 point वही निर्वाचक मंडल जो राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं राज्यसभा के सदस्य संसद के सदस्यों द्वारा बना निर्वाचक मंडल संसद के संयुक्त बैठक में 19➤ जो सदस्य भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव करते हैं, वे होते हैं - 1 point संसद के लोकसभा के राज्यसभा के मंत्रिमंडल के 20➤ मूल संविधान में यह उपबन्ध था कि उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संयुक्त अधिवेशन में समवेत संसद के दोनों सदनों द्वारा होगा | किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा इस संयुक्त अधिवेशन की प्रक्रिया को समाप्त किया गया ? 1 point 11वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1961 16वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1963 23वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1970 27वां संविधान संशोधन अधिनियम, 197112345AD12345 SubmitYou Got Newer Older