HomeRRB PYQRRB ALP Tier - I 2018 - Physics Question (विद्यु त धारा और उसके प्रभाव) RRB ALP Tier - I 2018 - Physics Question (विद्यु त धारा और उसके प्रभाव) MauryaVanshi 0 1➤ एक चालक का प्रतिरोध किसके व्युत्क्रमानुपाती होता है? 1 point अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल लंबाई तापमान प्रतिरोधकता 2➤ ओम के नियम के अनुसार, यदि धारा (I) बढ़ता हैऔर विभावन्तर (V) स्थिर रहता है, तो : 1 point प्रतिरोध बढ़ता है विभवांतर घट जाता है प्रतिरोध अपरिवर्तित रहता है प्रतिरोध घटता है 3➤ निम्नलिखित में से कौन से वैज्ञानिक ने दो आवेशित कणों के बीच आकर्षण / प्रतिकर्षण के बल को नियंत्रित करने वाला नियम दिया है? 1 point माइकल फैराडे चार्ल्स कूलॉम आर्किमिडीज चार्ल्सडूफे 4➤ विद्युतरोधियों की प्रतिरोधकता कितनी होती है? 1 point 1012 Ωm से 1017 Ωm 10-12 Ωm से 10-17 Ωm 106 Ωm से 108 Ωm 10-8 Ωm से 10-6 Ωm 5➤ कूलम्ब का नियम क्या कहता है ? 1 point दो बिंदुआवेशों के मध्य आकर्षण (या प्रतिकर्षण) के बल का परिमाण दो आवेशोंकी मात्रा के अनुक्रमानुपाती होता है और उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है। दो बिंदुआवेशोंके मध्य आकर्षण (या प्रतिकर्षण) बल का परिमाण दो आवेशोंकी मात्रा के गुणनफल के साथ-साथ उनके बीच की दूरी के वर्गके व्युत्क्रमानुपाती होता है। दो बिंदुआवेशोंके मध्य आकर्षण (या प्रतिकर्षण) के बल का परिमाण दो आवेशोंकी मात्रा के व्युत्क्रमानुपाती होता हैऔर उनके बीच की दूरी के वर्गके अनुक्रमानुपाती होत है। दो बिंदुआवेशोंके मध्य आकर्षण (या प्रतिकर्षण) के बल का परिमाण दो आवेशों की मात्रा के साथ-साथ उनके बीच की दूरी के वर्गके अनुक्रमानुपाती होता है। 123454321 6➤ विदयुत प्रवाह को मापने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा यंत्र प्रयोग किया जाता है ? 1 point रियोस्टैट एम्मीटर गैल्वेनोमीटर वोल्टमीटर 7➤ दिया गया प्रतीक एक विद्युत परिपथ में एक _____________ को दर्शाता है। 1 point बिजली का बल्ब बैटरी प्लग कुं जी अवरोधक 8➤ किसी परिपथ में विद्युत प्रवाह किसके द्वारा संभव होता है ? 1 point पॉज़िट्रॉन की गति न्यूट्रॉन की गति प्रोटॉन की गति इलेक्ट्रॉनों की गति 9➤ अगर किसी चालक का प्रतिरोध आधा कर दिया जाए तो इसका उष्मीय प्रभाव______हो जाएगा। 1 point आधा चार गुना दोगुना एक चौथाई 10➤ स्रोत प्रतिरोध R, प्रतिरोधक मेंएक करंट बनाए रखता है। यदि प्रतिरोधक मेंविभवांतर V है, तो समय t में क्षय हुई विदयुत ऊर्जा….. द्वारा दर्शाई जाती है। 1 point V2 It VIt VI2 t IR2 t123454321 11➤ तार की लंबाई दुगुनी करने पर एम्मीटर की रीडिंग किस प्रकार प्रभावित होती है ? 1 point यह आधी रह जाती है यह तीन-चौथाई तक घट जाती है। यह समान रहती है यह दुगुनी हो जाती है 12➤ निम्न मेंसेकौन बिजली के कुचालक हैं?(A) मायका और क्वार्ट्ज (B) धातुऔर रबर (C) धातुऔर मायका 1 point (a) A केवल (b) A और C केवल (c) A और B केवल (d) B और C केवल 13➤ किसी समांतर परिपथ में यदि किसी खराबी के कारण एक विद्युतीय उपकरण कार्य करना बंद कर दे तो सभी अन्य विद्युतीय उपकरण - 1 point अपनी आधी क्षमता से कार्य करते रहेंगे। कार्य नहीं करेंगे। सामान्य रूप से कार्य करते रहेंगे। दोगुने क्षमता से कार्य करते रहेंगे। SubmitYou Got Newer Older