HomeSSC PYQSSC MTS 2023 Tier-1 Polity [Quiz] SSC MTS 2023 Tier-1 Polity [Quiz] MauryaVanshi 0 1➤ भारतीय संविधान का अनुच्छेद 149 ________ से संबंधित है। 1 point भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति के लिए आवश्यक योग्यताएं भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के कार्यालय का कार्यकाल भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के कर्तव्य एवं शक्तियां 2➤ भारतीय संविधान के अनुच्छेद 44 का उद्देश्य क्या है? 1 point राज्य की सार्वजनिक सेवाओं में न्यायपालिका को कार्यपालिका से अलग करना (To separate judiciary from the executive in the public services of the State) कलात्मक या ऐतिहासिक रुचि के प्रत्येक स्मारक या स्थान की सुरक्षा करना (To protect every monument or place of artistic or historic interest) भारत के राज्य क्षेत्र में नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता सुनिश्चित करना (To secure for the citizen, a uniform civil code through the territory of India) पर्यावरण की रक्षा और सुधार करना तथा देश के वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा करना (To protect and improve the environment and safeguard the forests and wildlife of the country) 3➤ भारत के संविधान के अनुच्छेद 29-30 किससे संबंधित है? 1 point सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक अधिकार समानता का अधिकार धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार स्वतंत्रता का अधिकार 4➤ भारत के संविधान के अनुच्छेद 129 के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? 1 point यह सर्वोच्च न्यायालय को अपील की सर्वोच्च अदालत बनाने का प्रावधान करता है। यह सर्वोच्च न्यायालय को मूल क्षेत्राधिकार वाला न्यायालय बनाने का प्रावधान करता है यह सर्वोच्च न्यायालय को अभिलेख न्यायालय होने का प्रावधान करता है। यह सर्वोच्च न्यायालय को राष्ट्रपति को सलाहकारी राय देने का प्रावधान करता है। 5➤ निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक कर्तव्यों के अंतर्गत नहीं आता है? 1 point कर का भुगतान करना राष्ट्रगान का सम्मान करना सद्भाव को बढ़ावा देना वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना 6➤ निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के महान्यायवादी का कर्तव्य है? 1 point अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करना कानूनी मामलों पर भारत सरकार को सलाह देना राज्य सरकार को सलाह देना उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में कार्य करना 7➤ बाल विवाह निषेध अधिनियम (Child Marriage Restraint Act ) निम्नलिखित में से किस वर्ष पारित किया गया था? 1 point 1929 1949 1950 1939 8➤ राज्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है? 1 point महाधिवक्ता मुख्यमंत्री अध्यक्ष राज्यपाल 9➤ भारतीय संविधान का _______________ भारतीय नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को परिभाषित करता है। 1 point अनुच्छेद 21A अनुच्छेद 51A अनुच्छेद 49C अनुच्छेद 41B 10➤ भारत में संसद के दोनों सदनों का चुनाव कौन कराता है? 1 point संसदीय कार्य मंत्रालय राष्ट्रपति निर्वाचन आयोग प्रधानमंत्री 11➤ वह सबसे शक्तिशाली हथियार कौन-सा है जो संसद को कार्यकारी जवाबदेही सुनिश्चित करने में सक्षम बनाता है? 1 point संधियों की पुष्टि विचार-विमर्श और चर्चा कानूनों की स्वीकृति या अस्वीकृति अविश्वास प्रस्ताव 12➤ 42वां संवैधानिक संशोधन अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था? 1 point 1986 1976 1978 1998 13➤ राज्य विधानमंडल (state legislature) में धन विधेयक पेश करने के लिए किसकी पूर्व अनुशंसा की आवश्यकता होती है? 1 point राज्यपाल मुख्य मंत्री सदन के अध्यक्ष महाधिवक्ता 14➤ निम्नलिखित में से कौन-सी कैबिनेट समिति नहीं है? 1 point कैबिनेट की नियुक्ति समिति (Appointment Committee of the Cabinet) मंत्रियों के बीच विवाद पर समिति (Committee on Conflicts among Ministers) निवेश और विकास संबंधी समिति (Committee on Investment and Growth) राजनीतिक मामलों की समिति (Committee on Political Affairs) 15➤ भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद सभी श्रमिकों के लिए जीवनयापन योग्य वेतन और सामाजिक और सांस्कृतिक अवसरों के साथ एक सभ्य जीवन स्तर सुरक्षित करता है? 1 point अनुच्छेद 43 अनुच्छेद 39 अनुच्छेद 40 अनुच्छेद 41 16➤ निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य का एक नीति निर्देशक सिद्धांत नहीं है? 1 point भारत के किसी भी हिस्से में निवास स्मारकों का संरक्षण समान नागरिक संहिता न्यायपालिका को कार्यपालिका से अलग करना 17➤ भारत का नाममात्र कार्यकारी प्राधिकारी (nominal executive authority ) कौन है? 1 point राष्ट्रपति प्रधानमंत्री महान्यायवादी उपराष्ट्रपति 18➤ भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के कार्यों के निष्पादन में राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए प्रधान मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद का प्रावधान करता है? 1 point अनुच्छेद 71 अनुच्छेद 72 अनुच्छेद 74 अनुच्छेद 77 19➤ भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद ग्राम पंचायत के गठन से संबंधित है? 1 point अनुच्छेद 36 अनुच्छेद 45 अनुच्छेद 38 अनुच्छेद 40 20➤ किसी नागरिक की साहित्य, विज्ञान, कला और सामाजिक सेवा में उनकी उत्कृष्टता के आधार पर राज्यसभा के लिए सदस्यों को कौन नामांकित करता है? 1 point प्रधानमंत्री भारत के मुख्य न्यायाधीश राष्ट्रपति राज्य सभा के सभापति 21➤ भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 का कौन-सा खंड 'भारत के संपूर्ण राज्यक्षेत्र में स्वतंत्र रूप से भ्रमण करने के अधिकार' की गारंटी देता है? 1 point खण्ड [b] खण्ड [a] खण्ड [d] खण्ड [c] 22➤ भारत में सरकार के तीन स्तर कौन-से हैं? 1 point संघ सरकार, राज्य सरकार और संघीय सरकार संघ सरकार, राज्य सरकार और न्यायपालिका सरकार संघ सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय सरकार संघ सरकार, न्यायपालिका सरकार और संघीय सरकार 23➤ 11वां मौलिक कर्तव्य ______ आयु वर्ग के बच्चों के लिए शिक्षा के अवसर प्रदान करता है। 1 point 6-18 2-11 5-15 6-14 24➤ भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल का प्रावधान करता है? 1 point अनुच्छेद 173 अनुच्छेद 153 अनुच्छेद 157 अनुच्छेद 156 25➤ राज्य विधानसभा (State Legislature) के दो सत्रों के बीच अधिकतम समय अंतराल कितना होता है? 1 point छ: महीने एक वर्ष तीन महीने दो महीने 26➤ निम्नलिखित में से कौन-सा किसी देश का मौलिक कानून है जो सरकार के विभिन्न अंगों की रूपरेखा और प्रमुख कार्यों को निर्धारित करता है? 1 point संविधान (Constitution) प्रथाएं (Customs) अध्यादेश (Ordinance) अंतरराष्ट्रीय कानून (International Law) 27➤ भारत के संविधान के कौन-से अनुच्छेद का संबंध संघ एवं राज्य क्षेत्र (Union and its territory) से है? 1 point अनुच्छेद 36-51 अनुच्छेद 1-4 अनुच्छेद 5-11 अनुच्छेद 12-35 28➤ निम्नलिखित में से केंद्र सरकार का विधायी अंग (legislative organ) कौन-सा है? 1 point सुप्रीम कोर्ट मंत्रिमंडल संसद कार्यकारिणी 29➤ ‘कानून का शासन' की अवधारणा का प्रतिपादन किसने किया? 1 point ऑस्टिन ए.के. सेन सी.के. दफ्तरी ए.वी. डायसी 30➤ लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? 1 point अनंतशयनम अय्यंगार (Ananthasayanam Ayyangar) एन. एस. रेड्डी (NS Reddy) जी. वी. मावलंकर (GV Mavalankar) मीरा कुमार (Mira Kumar) 31➤ भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद यह आदेश देता है कि राज्य को कलात्मक या ऐतिहासिक रुचि के प्रत्येक स्मारक या स्थान की रक्षा करनी चाहिए? 1 point अनुच्छेद 49 अनुच्छेद 48A अनुच्छेद 50 अनुच्छेद 39A 32➤ भारत में लोकसभा के लिए पहला आम चुनाव कब हुआ था? 1 point 1948-49 1949-50 1951-52 1950-51 33➤ भारतीय नागरिकों के मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से अपनाए गए थे? 1 point संयुक्त राज्य अमेरिका सोवियत संघ जापान यूनाइटेड किंगडम 34➤ राज्य विधानमंडल (State Legislature) के किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना कोई व्यक्ति कितने समय तक मंत्री बना रह सकता है? 1 point 6 महीने 2 महीने 15 दिन 1 वर्ष 35➤ भारतीय सविधान की कौन-सी अनुसूची संघ और राज्यों (Union and the states) के बीच शक्तियों के विभाजन से संबंधित है? 1 point पांचवीं दूसरी नौवीं सातवीं 36➤ भारतीय संविधान में निदेशक सिद्धांतों की प्रेरणा किस देश के संविधान से ली गई थी? 1 point आयरलैंड का संविधान अमेरिकी संविधान यूनाइटेड किंगडम का संविधान ऑस्ट्रेलिया का संविधान 37➤ संस्कृति व शिक्षा के अधिकार का उद्देश्य क्या है? 1 point शोषण को रोकना किसी विशेष धर्म का प्रचार करना अल्पसंख्यक समुदायों की भाषा, संस्कृति और धर्म की रक्षा करना बहुसंख्यक समुदाय की रक्षा करना 38➤ जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम (Jammu and Kashmir Reorganization Act) किस वर्ष पारित किया गया था? 1 point 2009 2019 2017 2015 39➤ भारत के उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितना होता है? 1 point 65 वर्ष की आयु तक जब तक वह पद पर बने रहना चाह 6 साल 5 साल 40➤ निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान में सूचीबद्ध मौलिक कर्तव्य नहीं है? 1 point सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखे और हिंसा से दूर रहे भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करे और उसे अक्षुण्ण रखे लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए राजनीतिक गतिविधियों में शामिल रहे हमारी सामसिक संस्कृति की गोरवशाली परंपरा का महत्व समझे और उसका परिरक्षण करे 41➤ निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय राजनीतिक दलीय प्रणाली की विशेषता नहीं है? 1 point एकदलीय प्रणाली प्रभावी विपक्ष का अभाव गुटबाजी और दलबदल बहुदलीय प्रणाली 42➤ जब भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया तब भारत के प्रधान मंत्री कौन था? 1 point इंदिरा गांधी राजीव गांधी जवाहर लाल नेहरू अटल बिहारी वाजपेयी 43➤ 86वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2002 द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक कर्तव्य भारतीय संविधान में जोड़ा गया था? 1 point स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदेशों को हृदय में संजोए रखना और उनका पालन करना छ: से चौदह वर्ष की आयु के बीच के अपने बच्चे या, स्थिति अनुसार, प्रतिपाल्य को शिक्षा के अवसर प्रदान करना जीवित जीवों के लिए दया भाव रखते हुए प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील, नदी और वन्यजीव आते हैं, की रक्षा और संवर्द्धन करना संविधान का पालन करना और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय गान का आदर करना। 44➤ भारत के नागरिकों के लिए मतदान की न्यूनतम आयु क्या है? 1 point 30 वर्ष 25 वर्ष 18 वर्ष 21 वर्ष 45➤ राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? 1 point केवल पुरुषों के लिए समान कार्य के लिए समान पारिश्रमिक सुनिश्चित करना पुरुष, स्त्री और बच्चों के लिए उपर्युक्त रोजगार और कार्य का स्वच्छ वातवारण सुनिश्चित करना स्त्री और पुरुष दोनों के लिए आजीविका के पर्याप्त साधन उपलब्ध कराना कुछ हाथों में संपत्ति के संकेंद्रण को रोकने के लिए आर्थिक व्यवस्था को पुनर्गठित करना 46➤ भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद सभी बच्चों को छ: वर्ष की आयु पूरी करने तक प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा का प्रावधान करता है? 1 point अनुच्छेद 40 अनुच्छेद 45 अनुच्छेद 38 अनुच्छेद 39 SubmitYou Got Newer Older